
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
जसप्रीत बुमराह की हुई MI की प्लेइंग इलेवन में वापसी
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल चोट से वापसी करने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो चुकी है।
वहीं पिछले मैच में चोट के चलते बाहर हुए मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की भी बतौर इंपेक्ट प्लेयर वापसी हुई है। हालांकि इसके साथ युवा खिलाड़ी राज बावा और अश्विनी कुमार को बाहर होना बड़ा है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बेंगलुरु ने उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जाने का फैसला किया है।
MI प्लेइंग इलेवन:
विल जैक, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा
RCB प्लेइंग इलेवन:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: रसिक सलाम दार, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कॉब बेथेल, स्वप्निल सिंह