student and base price tickets available at box office for all rajasthan royals home games for ipl 2025

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के जयपुर में खेले जाने वाले अपने घरेलू मैचों का आगाज 13 अप्रैल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ होने जा रहा है। इसके बाद राजस्थान लखनऊ, गुजरात, मुंबई और पंजाब समेत पांच टीमों के खिलाफ जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलने वाली है। इन मैचों के लिए टिकट की ब्रिक आज यानी 7 अप्रैल से शुरु हो चुकी है। 

राजस्थान रॉयल्स के सभी घरेलू मैचों के लिए बॉक्स ऑफिस पर अधिक स्टूडेंट और बेस प्राइस टिकट उपलब्ध

राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक "आरसीबी, एलएसजी, जीटी, एमआई और पीबीकेएस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचों के टिकट सभी श्रेणियों में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत बॉक्स ऑफिस पर 1600 रुपये से शुरू होते हैं, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर-अधिकतम दो टिकट प्रति व्यक्ति।

आरसीबी, एलएसजी, जीटी, एमआई और पीबीकेएस के खिलाफ मैचों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 500 रुपये की कीमत वाले स्टूडेंट टिकटों का एक अतिरिक्त बैच भी उपलब्ध होगा। स्टूडेंटों को इन टिकटों को खरीदने के लिए एक वैलिड स्टूडेंट आईडी प्रस्तुत करनी होगी-1 प्रति व्यक्ति।

बॉक्स ऑफिस स्टेडियम के नॉर्थ गेट, ईस्ट गेट और वेस्ट गेट पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है, तथा प्रत्येक वेन्यू पर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।फैंस बॉक्स ऑफिस या बुक माई शो प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी सीटें बुक कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स जयपुर में अपना आखिरी मुकाबला 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा।