
Picture Credit: BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज कल यानी 22 मार्च से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। आईपीएल के पहले मुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए है। जिसके चलते मैच रद्द हो सकता है।
बारिश के चलते रद्द हो सकता है KKR VS RCB का मुकाबला
दरअसल आईपीएल 2025 का पहला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले पर बारिश का साया है। कोलकाता को कुछ हिस्सों में इस समय ऑरेंज अलर्ट जारी है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि KKR बनाम RCB के बीच खेले जाने वाला यह मैच रद्द भी हो सकता है।
एक्यूवेदर के मुताबिक 22 मार्च यानी कल कोलकाता में शाम के समय तेज हवा चलने की संभावना है। तापमान भी गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस के करीब होने वाला है। वहीं 22 मार्च को बारिश की संभावना 90 फीसदी और आर्द्रता 81 फीसदी होने रहने वाली है। साथ ही हवाओं की गति उस दौरान तकरीबन 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते वाली है। ऐसे में अगर बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द होता है तो ऐसा पहली बार होगा कि आईपीएल के इतिहास में पहला ही मुकाबला बारिश के चलते रद्द होगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि अगर मैच रद्द नहीं होता तो कौनसी टीम जीत के साथ आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी।
केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, और रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा
आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल