
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बॉलिंग जीतने का फैसला किया। इस रोमांचक मुकाबले के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।
फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टॉस पर टीम में बदलाव के बारे में बात करते हुए पटेल ने कहा है कि "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम अच्छी तरह से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, और यह इस सीजन में यहाँ पहला मैच है, इसलिए नहीं पता कि पिच कैसी होगी। पूराने आंकड़ों पर बहुत अधिक भरोसा नहीं करेंगे। चुनौती योजना का ठीक से पालन करेंगे। इस मैच के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते उपलब्ध नहीं है। उनकी जगह अभिषेक पोरेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। " गौरतलब है कि दिल्ली के लिए फाफ की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। हालांकि मुंबई इंडियंस में इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है।
DC की प्लेइंग इलेवन:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: दर्शन नालकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा
MI की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कर्ण शर्मा।