jofra archer concedes most runs by bowler in ipl innings during srh vs rr clash

Credit: IPL/X

आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 

जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना मफाका की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

टॉस हारने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि "आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में पिच ने जिस तरह का व्यवहार किया था, उसके बाद मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था। देखते हैं आज क्या होता है। मैं ठीक हूं, सौ फीसदी फिट हूं। मैं उनकी (सूर्यवंशी) बल्लेबाजी का सम्मान करना पसंद करूंगा। उन्होंने हमारे लिए अच्छा खेला है। मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा, मैं नितीश राणा की जगह आऊंगा। जोफ्रा आर्चर की जगह मफाका आएंगे।" 

बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 9 मई को आईपीएल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड लौट गए थे। हालांकि 17 मई से शुरु हो चुके आईपीएल के लिए आर्चर वापस नहीं लौटे हैं।

वहीं अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। विकेट शानदार लग रहा है, पता है कि यहाँ कैसा खेल होता है। हमारी बल्लेबाजी पावरहाउस रही है, इसलिए इसका सबसे अच्छा उपयोग करना होगा। हर कोई जोश में है। मानसिकता मजबूत रही है। स्रोतों का सबसे अच्छा उपयोग करने की कोशिश कर रहा हूँ। इस मैच में मिच ओवेन, यानसन, ओमरज़ई खेल रहे है।"

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी। 

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक।

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान।