
आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे के रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिले हैं।
RR और GT की प्लेइंग इलेवन में हुआ बड़ा बदलाव
टॉस जीतकर के बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए रियान पराग कहा " हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता विकेट है। अच्छा विकेट होना चाहिए, थोड़ा कम उछाल, कल रात ओस भी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करनी होगी। हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है।
इस मैच के लिए दो बदलाव हुए है। फारूकी और देशपांडे प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं। वहीं तीक्षाना और युद्धवीर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।" इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के स्टार बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड की जगह करीम जनत की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका।