
आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मैच लिए बई की प्लेइंग इलेवन की बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जांयटस में भी आकाश दीप की वापसी हुई है।
लखनऊ के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा बाहर
आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुछ देर में शुरु होने वाला है। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर घरेलू टीम लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि हार्दिक पांड्या ने बताया है कि नेट में अभ्यास के दौरान चोट के चलते रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। उनकी जगह राज अंगद बाबा की प्लेइंग इलवन में वापसी हुई है।
ऐसे में रियान रिकेल्टन के साथ विल जैक्स मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं लखनऊ सुपर जांयट्स की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव देखने को मिला है। सिध्दार्थ की जगह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी हुई है।
LSG की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह।
MI की प्लेइंग इलेवन: विल जैक्स, रियान रिकेल्टन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (सी), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा