ishan kishan sportstiger

दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला भारत बी और भारत सी के बीच  रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम बी अनंतपुर में खेला जा रहा है। खेले जा रहे मैच में भारत सी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 357 रन बोर्ड पर लगा दिए है। भारत सी को यहां तक पहुंचाने में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा है। 

दलीप ट्रॉफी मुकाबले में ईशान किशन ने जड़ा सैंकड़ा

चोट से वापसी करने वाले ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के लिए भारत सी में शामिल किया गया। जहां ईशान किशन ने आते ही शतक के साथ दबदबा बना दिया है। अंनतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत सी की शुरु बढ़िया रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े।

हालांकि इसके बाद दो विकेट लगातार गिरने के चलते भारत सी की पारी लड़खड़ाती नजर आई। जिसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने 126 गेंदोंं का सामना करते हुए 111 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर संभाली।  ईशान किशन ने इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़कर यह कारनामा किया। 

बता दें कि इससे पहले ईशान किशन हाल ही में खेली गई बुची बाबू टूर्नामेंट में भी अपने राज्य झारखण्ड की अगुवाई करते हुए शतकीय पारी खेली थी। इस शतकीय पारी के साथ किशन की नजर भारतीय टीम में जगह बनाने पर रहेगी। 

ईशान किशन की अचानक हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री 

ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में खेलता देख कई लोग हैरान है। दरअसल दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए हाल ही में जारी हुई खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान किशन का नाम नहीं था। वहीं मैच शुरु होने से पहले तक भारत सी ने अपने स्क्वॉड में बदलाव को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के लिए BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। उसके बाद से किशन की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो सकी है।