Shreyas Iyer Duleep Trophy 2024

Credits: X

5 सितंबर से अनंतपुर में भारत सी और भारत डी के बीच दलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत डी को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर 50 रन जड़े थे। इस बीच मैच के बाद अय्यर का इंटेंट को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। 

इंटेंट को लेकर क्या बोल गए श्रेयस अय्यर 

इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी के खिलाफ अपने ताबड़तोड़ अर्धशतक से खुश हैं। पहली पारी में, स्टार बल्लेबाज फ्लॉप हो गए, लेकिन दूसरी पारी में, उन्होंने 44 गेंदों पर 54 रन बनाकर वापसी की। अय्यर ने दूसरी पारी में विस्फोटक अंदाज में नौ चौके और एक छक्का लगाकर भारत डी को मैच में वापसी करवाई थी। हालांकि मुकाबला जीताने में नाकाम रहे। 

मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए, अय्यर ने कहा कि भारत सी के गेंदबाज बेहतरीन लाइन लैंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे साथ ही गेंद भी सीम कर रही थी।  मेरे लिए इंटेंट दिखाना जरूरी था ताकी गेंदबाजों की  लाइन लैंथ में थोड़ा बदलाव देखने को मिले।  मैं इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करते हुए चाह रहा था कि हम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर लगा सके। जब गेंद पुरानी हो गई तो वह थोड़ी रुक रही थी। मैं अपने इरादे का फायदा उठाना चाहता था, लेकिन हां, मैं इस तरह का अर्धशतक किसी ओर दिन भी बना लूंगा।"

मैच के बाद  इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर ने कहा कि " पिच में स्पिनरों के लिए बहुत कुछ नहीं था सयांश  ने शानदार एरिये में गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजों द्वारा बनाई गई पिच पर कुछ पैच थे जहां गेंद ऑफ-स्टंप के बाहर से घूमती थी, इसके अलावा यह काफी डेड थी। उम्मीद है, हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे, "

मैच की बात करें तो अय्यर के 54 और देवदत्त पडिक्कल के 56 रनों की पारियां बेकार गई आखिर में भारत सी ने चार विकेट से मैच जीत लिया। तीसरी पारी में भारत डी ने 236 रन बनाए और 233 रनों का लक्ष्य रखा। भारत सी के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दी, जिसके बाद आर्यन जुयाल ने 47 और रजत पटिदार ने 44 रन बनाए, उसके बाद अभिषेक पोरेल ने नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर भारत सी को मैच जीताने में अहम योगदान दिया।