raydu x rcb

Picture Credit: X

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने आरसीबी के 18 साल के लंबे इंतजार में के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मजाक उड़ाते नजर आए। जिसकी वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

आरसीबी की जीत पर अंबाती रायडू का बड़ा बयान

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट पर नजर आए अंबाती रायडू से उन्होंने आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने पर कैसा लगा इसको लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए रायडू ने कहा " बहुत अच्छा लगा। अब आरसीबी को पता चल गया है कि आईपीएल खिताब जीतना कितना मुश्किल है। एक बार खिताब जीतने के लिए उन्हें 18 बरस इंतजार करना पड़ा। तो सोचिए पाँच खिताब जीतने में 72 साल लगेंगे। उन्हें थोड़ी गति बढ़ानी होगी। मुझे लगता है कि आरसीबी सही रास्ते पर है और मैं उनके खेलने के तरीके का सचमुच आनंद ले रहा हूँ।"

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया है। खेले गए 14 लीग मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल करने के बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में दो बार हराकर खिताब अपने नाम किया। बता दें कि रायडू, रोहित शर्मा के साथ उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने छह बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017) के साथ तीन खिताब जीते हैं और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (2018, 2021, 2023) के साथ तीन और खिताब जीते हैं। अपने आईपीएल करियर के दौरान, रायडू ने 204 मैचों में 28.23 की औसत और 127.54 की स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।