
Courtesy: Google
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। ECB ने इस सीरीज का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया। इस पर इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन का बड़ा बयान सामना आया है।
सचिन तेंदुलकर के साथ नाम जुड़ना सम्मान की बात - एंडरसन
पूर्व दिग्ग्ज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि "यह सिर्फ इतना नहीं है कि आपके नाम पर एक ट्रॉफी है, बल्कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ नाम जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। जिन्हें मैं सर्वकालिन महानतम क्रिकेटर मानता हूं। मैंने उन्हें बचपन में देखा था, उनके खिलाफ खेला था उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान और उसके बाद भी देश की उम्मीदों का बोझ उठाया। उनके साथ ट्रॉफी शेयर करना मेरे लिए अविश्विसनीय है।"
ECB के ऐलान के बाद बदला सीरीज का नाम
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज इससे पहले भारतीय दिग्गज क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी के नाम पर पटौदी ट्रॉफी नाम से मशहूर थी। हालांकि हालिया सीरीज से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए इस सीरीज का नाम भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और इंग्लिश दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया था।
इंग्लैंड ने बनाई 2-1 की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आगाज हेडिंग्ले में खेले गए पहले मुकाबले के साथ हुआ था। उस मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में वापसी करते हुए 336 रनों के अंतर से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। मगर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को एक बार भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।