rashid latif on ind vs pak rivalry sportstiger

Picture Credit: X

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दो बार एक दूसरे का सामेन भिड़ चुकी है। जिसमें दो बार भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की थी। ऐसे में सुपर- 4 राउंड मुकाबले के बाद जब पत्रकारों ने सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ राइवलरी के बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया था। उनके उस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ का बड़ा बयान सामने आया है। 

भारत के खिलाफ राइवलरी पर क्या बोले राशिद लतीफ 

भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का रोमांचक खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच कई विवादों ने इस फाइनल मुकाबलें को ओर मजेदार बना दिया है। भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि "आप मीडिया को राइवलरी के बारे में पूछना बंद कर देना चाहिए। अगर दोनों टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और स्कोर 7-7 या 8-7 है, तो इसे प्रतिद्वंद्विता कहते हैं। अगर स्कोर 10-1 या 13-0 है, तो मुझे सटीक संख्या नहीं पता, लेकिन यह अब राइवलरी नहीं है।"

उनके इस बयान से तिलमिलाए पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा है कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जारी रहेगा, दोनों टीमों के बीच राइवलरी बनी रहेगी। उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। सूर्यकुमार यादव की यह टिप्पणी भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में जीत के बाद आई है।

लतीफ ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, "प्रतिद्वंद्विता तो रहेगी ही। जब तक जंग है, तब तक क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता रहेगी। ये ख़त्म नहीं होगी ।" लतीफ़ ने आगे कहा, "लेकिन हाँ, भारत जीतता रहेगा। इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन राइवलरी हमेशा रहेगी। यह जारी रहेगी।" लतीफ का मानना है कि इस बड़े मैच का दबाव हमेशा भारत पर भारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।