
Picture Credit: X
27 सितंबर को शारजाह में नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबल में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 148 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने इसे शहीदों को समर्पित की है।
रोहित पौडेल ने देश के शहीदों की समर्पित की इतिहास जीत
नेपाल क्रिकेट टीम ने शारजाह में खेले गए सीरीज के पहले ही टी-20 मुकाबले में कैरेबियन टीम को हराकर इतिहास रच दिया है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान रोहित पौडेल ने 38 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसके जवाब में कैरेबियन टीम नेपाली गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर महज 129 रन ही बना सकी।
ऐस में नेपाल ने इतिहास रचते हुए 19 रनों से जीत दर्ज की। जीत के बाद कप्तान रोहित पौडेल की शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जहां उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नक्शे कदम पर चलते हुए यह ऐतिहासिक जीत नेपाल में हाल ही में हुए मूवमेंट में शहीद हुए युवाओं के नाम की।
उन्होंने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं यह अवॉर्ड अपने देश में शहीद हुए लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पिछला महीना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए अगर हम नेपाल के लोगों को थोड़ी सी खुशी दे सकें, तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा।"
वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराने के बाद रोहित ने कहा, "अभी तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ आना बाकी है। हमारी सोच बिल्कुल साफ थी, अगर हम यहां आ रहे हैं, तो सीरीज जीतने के लिए ही हैं। हम अभी भी पूरी तरह से तैयार हैं, हम सही प्रक्रिया अपनाएंगे और आगे जो भी होगा, देखेंगे।"