suryakumar yadav refuses photoshoot with salman ali agha ahead of asia cup 2025 final sportstiger

Picture Credit: X

आज यानी 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में भी अनुपस्थित रहे। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान ने फाइनलिस्ट कप्तानों के फोटोशूट से भी इनकार कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद एशिया कप एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

फाइनल से पहले भारतीय कप्तान ने फोटोशूट के लिए किया इनकार 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियों न्यूज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि एशिया कप फाइनल से पहले कप्तानों का कोई पारंपरिक फोटोशूट नहीं होगा। यह कार्यक्रम पहले शनिवार को होना था लेकिन भारत ने कथित तौर पर इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। 

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि भारतीय टीम ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल के एक दिन पहले आराम किया है। और प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भारतीय कप्तान या कोच अनुपस्थित रहे। 

पाकिस्तानी कप्तान की सामने आई प्रतिक्रिया 

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेस में जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान के फाइनल मुकाबले से पहले होने वाले फोटोशूट के लिए इनकार किए जाने से जुड़ा सवाल किया तो इसपर पाकिस्तानी कप्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

सलमान से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तानी कप्तान के साथ प्री-फ़ाइनल फ़ोटोशूट से इनकार करने के फ़ैसले के बारे में भी पूछा गया। जब सलमान से सूर्यकुमार के फ़ोटोशूट में न आने की चर्चाओं के बारे में जवाब देते हुए कहा, "यह पूरी तरह से उनका फ़ैसला है कि वह आना चाहते हैं या नहीं। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।"

गौरतलब है कि इस रोमांचक टूर्नामेंट में 41 बरस में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कभी भी नहीं हुआ है।