jamie overton takes indefinite break from red ball cricket ahead of ashes series sportstiger

Picture Credit: X

आगामी एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। जेमी ओवरटन ने ऐलान किया है कि वह रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं। ओवरटन ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज की तैयारियों में जुटी है। इंग्लैंड की टीम नवंबर 2025 में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ऐसे में ओवरटन के इस फैसले से इंग्लैंड टीम की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है।

एशेज सीरीज 2025 से पहले जेमी ओवरटन का बड़ा फैसला 

इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने काउंटी क्रिकेट में सरे और समरसेट के लिए 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं। ओवरटन ने आगामी एशेजच सीरीज से पहले बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। ओवरटन खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच सहित 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

उन्होंने कहा कि "फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने उनके पेशेवर करियर की नींव रखी है और अब तक उन्हें मिले हर अवसर का द्वार रहा है। यहीं से उन्होंने खेल सीखा और यहीं से उनके लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को बल मिला, जिन्होंने उन्हें इतने लंबे समय तक प्रेरित किया है। हालांकि, करियर के इस पड़ाव पर 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की डिमांड को देखते हुए अब हर स्तर पर शारीरिक और मानसिक रूप से सभी प्रारूपों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना संभव नहीं है।" 

लीमिटेड ओवर पर करेंगे फोकस 

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पूरा फोकस अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर रहेगा। इस दौरान वह हाईएस्ट लेवल पर खेलने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे।