
Picture Credit: X
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है। इस लीग के 14वें मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मैच में चर्चा का विषय पाकिस्तान की जीत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का एक ओवर रहा। जिसमें उन्होंने 12 वाइड और एक नो-बॉल फेंकी। इस पूरे ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने एक ओवर में फेंक दी 12 वाइट
29 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 14वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबल में पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से रौंदकर अपना जीत का रथ जारी रखा। हालांकि इस मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
दरअसल मैच के ऑस्ट्रेलिया से मिले 75 रनों के मामूल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के पारी का 8वां ओवर ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग लेकर आए। तब तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान पर 55 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। हालांकि इस ओवर में हेस्टिंग ने 17 गेंदें फेंकी, जिनमें से 12 वाइड और 1 नो-बॉल शामिल थी। पूरे ओवर में सिर्फ 5 लीगल बॉले फेंकी। जिनपर पाकिस्तान ने 20 रन बटोर लिए। साथ ही इसी ओवर में जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने नाबाद 32 रन और सोहैब मकसूद ने 28 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल पर मंडराए संकट के बादल, आतकंवाद का हवाला देते हुए टॉप स्पॉन्सर ने लिया नाम वापस
यहां देखें वायरल वीडियो:
सईद अजमल के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तानी स्टार स्पिनर सईद अजमल के सामने जमकर संघर्ष करती नजर आई। अजमल ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक और कैलम फर्ग्यूसन दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले दो बल्लेबाज रहे।