josh hazlewood rcb

Picture Credit: BCCI/IPL

27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिली लीग स्टेज मुकाबले पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर आई है। आईपीएल सस्पेंशन के दौरान स्वदेश लौटे जोश हेजलवुड की RCB में वापसी हो चुकी है। इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। 

आखिरी लीग स्टेज मैच से पहले बेंगलुरु से जुड़े जोश हेजलवुड 

29 मई से शुरु होने वाले प्लेऑफ मैचों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बढ़िया खबर आई है। कंधे की चोट से जूझ रहे टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आखिरी लीग स्टेज मुकाबले से पहले टीम से जुड़ चुके हैं। दरअसल हेजलवुड भारत पाक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल से पहले कंधे की चोट से जुझ रहे थे।

उन्हें सस्पेंशन से पहले आखिरी मैच नहीं खेला था। वहीं आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वह बाकि स्वेदशे लौट गए थे। ऐसे में उनकी चोट के चलते कुछ रिपोर्ट ने दावा किया था कि हेजलवुड का भारत लौटना मुश्किल है। हालांकि हैजलवुड प्लेऑफ मैचों से पहले फिट होकर स्क्वॉड से जुड गए हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 25 मई की देर रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जोश हेजलवुड के क्रिकेटर किट बैग की फोटो शेयर करते हुए हेजलवुड के फिर से स्क्वॉड से जुड़ने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। ऐसे में माना  जा रहा है कि हेजलवुड लखनऊ के खिलाफ 27 मई को आखिरी लीग स्टेज में खेलते नजर आ सकते हैं। ताकी प्लेऑफ मैचों से पहले इस मैच में  उनकी फिटनेस का टेस्ट हो सके। 

आईपीएल 2025 में हेजलवुड की घातक गेंदबाजी 

गौरतलब है कि हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में घातक गेंदबाजी कराते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 17.27 की औसत और 12.27 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।