karun nair sportstiger

Courtesy: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आगाज करने वाली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 24 मई को मेन्स चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम में 8 बरस बाद करुण नायर की वापसी हुई है। ऐसे में इतने सालों बाद भारतीय टीम में चुने जाने के बाद नायर की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने पर क्या बोल गए करुण नायर 

भारतीय मेन्स टीम 20 जून से हेडिंग्ले में मेजबान इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल पहली बार नियमित कप्तान के तौर पर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं कुछ पूराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है। 

ऐसे में आठ बरस बाद भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए करुण नायर ने अपने चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मैं भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं कड़ी मेहनत करूँगा और उम्मीद है कि मैं अपने देश को गौरवान्वित करूँगा। मुझे इस मौके का लंबे समय से इंतजार था। "

गौरतलब है कि करुण नायर 2016 में ही इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। तथा यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उस मुकाबले में रहाणे के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था। हालांकि पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले करुण नायर को विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक साथ टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम में अनुभव की कमी के चलते मौका दिया गया है।नायर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक छह टेस्ट मुकाबलों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं।