
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 24 मई की शाम को खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में 3 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने आईपीएल 2025 के सफर का अंत किया। इस बीच मैच के दौरान एक विवादित फैसला दिया गया। जिसको लेकर पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर की जमकर आलोचना की।
PBKS vs DC मैच के बाद प्रीति जिंटा ने थर्ड अंपायर को लगाई फटकार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक विवादास्पद फैसले को लेकर पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर तीसरे अंपायर की जमकर खिंचाई की। दरअसल पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पारी के दौरान पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने 15वां ओवर लेकर आए मोहित शर्मा के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारा। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने कैच पकड़ने की कोशिश की। हालांकि थर्ड अंपायर ने जांचकर पाया कि नायर का पैर बाउंड्री को नहीं छूता है। जिसके चलते पंजाब किंग्स को केवल एक रन दिया गया।
हालांकि मैच के बाद प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मैंने मैच के बाद बाउंड्री लाइन पर मौजूद करुण नायर ने बात की थी। उन्होंने कहा था कि गेंद निश्चित रुप में बाउंड्री लाइन से पार गई होगी। ऐसे में जिंटा ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा "ऐसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जिसमें थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक है, ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। मैंने खेल के बाद करुण से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि यह निश्चित रूप से 6 था! मैं अपना मामला यहीं समाप्त करती हूं! #PBKSvsDC #IPL2025।"
गौरतलब है कि आखिरी में पंजाब किंग्स को तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।