
27 मई को आईपीएल 2025 का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बेंगलुरु की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा किया।
वाइफ अनुष्का संग हनुमान गढ़ी पहुंचे विराट कोहली
12 मई को टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने वाले विराट कोहली आईपीएल में आखिरी लीग स्टेज मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं। 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का आखिरी लीग स्टेज खेला जाएगा। इस मैच से पहले विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे।
जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि टेस्ट और टी-20ई फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। कोहली पिछले एक साल में टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
RCB के पास टेबल टॉप करने का मौका
अगर आज यानी 25 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई जीतने में कामयाब रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अपना आखिरी मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर करने का शानदार मौका होगा। अभी गुजरात 13 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंकों लेकर टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इतने ही मुकाबलों में 8 जीत और नो रिजल्ट मैच के साथ 17 अंक लेकर टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि बेंगलुरु का मुकाबला आखिरी लीग स्टेज मैच होगा। ऐसे में उनके पास नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए मुकाबला जीतकर टेबल टॉप करने का सुनहरा मौका होगा।