पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले कुछ समय से खराब सेहत से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें पिछले कई दिनों के ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। साथ ही कपिव देव ने उनके जल्द स्वस्थ होने की मनोकामना करते हुए उनसे जल्द मुलाकात का वादा किया है।
कपिव देव ने की कांबली से की वीडियो कॉल पर बात
1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने विनोद कांबली को ठाणे के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे मिलने का वादा किया है,साथ ही उनसे प्यार भरी बातें करने के अलावा उन्हें अपनी देखभाल करने के लिए कहा है। फिहलाह कांबली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ठाणे के अकृति अस्पताल में 10 दिनों से भर्ती है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि विनोद कांबली का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें कांबली काफी कमजोर शारीरिक स्थिति में नजर आ रहे थे। वहीं पिछले साल ठाणे के आकृति अस्पताल में ले जाने से पहले अपने घर में बेहोश हो गए थे। वह अस्पताल पहुंचने पर यूरिन इंफेक्शन और मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत कर रहे थे।
ऐसे में 1 जनवरी को आकृति अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले, विनोद कांबली को कपिल देव का वीडियो कॉल आया, जैसा कि अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर ने पीटीआई को बताया। "हाय कपिल पाजी, आप कैसे हैं?", कांबली ने भारत के पूर्व कप्तान से कहा, और जवाब में, देव ने कहा, "मैं आकर आपसे मिलूंगा। आप अच्छे लग रहे हैं, आपने अपनी दाढ़ी को रंग दिया है। जल्दबाजी न करें। यदि आपको कुछ और दिनों के लिए अस्पताल में रहने की आवश्यकता है, तो कृपया जल्दबाजी न करें। डॉक्टरों को बताएं कि अगर दो और दिनों तक रहने की आवश्यकता है तो यह ठीक है।