huge blow for karachi kings as litton das gets ruled out of psl 2025 due to injury

PSL 2025 का आगाज 11 अप्रैल को हो चुकी है। रावलपिंडी में खेले गए पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइडेट ने लाहौर कलंदर्स को हराकर शानदार शुरुआत की है। लीग का तीसरा मुकाबला कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुलतान के बीच रात साढ़े आठ बजे से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के बांग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास चोट के चलते PSL 2025 से बाहर हो गए हैं। 

चोट के चलते PSL 2025 से बाहर हुए लिटन दास 

PSL 2025 के प्लेयर ड्राफ्ट में बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज लिटन दास के कराची किंग्स ने चुना था। हालांकि बिना एक मैच खेले लिटन दास अभ्यास के दौरान लगी चोट के चलते पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं। लिटन दास को अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई। उन्होंने तुरंत स्कैन करवाया, जिसमें पता चला कि उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। इसक चलते लिटन दास बांग्लादेश वापस चले गए हैं।

ये भी पढ़ें: PSL 2025 Points Table 

चोट के बाद लिटन दास ने फेसबुक पर फैंस के साथ अपनी चोट के बारे में लिखा  "उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ होंगे। मैं कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। अभ्यास सत्र के दौरान मेरी उंगली में चोट लग गई। स्कैन से पता चला कि हेयरलाइन फ्रैक्चर है और ठीक होने में कम से कम 2 सप्ताह लगेंगे। दुख की बात है कि मेरा पीएसएल मिशन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। मैं बांग्लादेश वापस जा रहा हूं और जल्दी ठीक होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की कामना करता हूं। मेरी टीम कराची किंग्स को शुभकामनाएं।"

शान मसूद की जगह डेविड वॉर्नर बने कप्तान 

गौरतलब है कि इस सीजन की शुरुआत से पहले कराची किंग्स ने शान मसूद की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कराची किंग्स का कप्तान नियुक्त किया था। टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसका ऐलान किया था।