kl rahul sportstiger

Credit: ICC

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनआधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। 

केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने जीता मैच 

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनआधिकारिक टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। 23 सितंबर से खेले जा रहे इस चार दिवसीय मुकाबले में इंडिया ए ने दूसरी पारी में 412 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। 

इंडिया ए की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 176 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। राहुल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 22वां फर्स्ट क्लास सैकड़ा जड़ दिया। उनके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने 172 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: 'भारत का ईगो खत्म करो...' एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर का पाकिस्तान टीम को दी नसीहत

साथ ही निचले क्रम में कप्तान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों का योगदान दिया। दरअसल इस मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पारी में 420 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में इंडिया ए पहली पारी में 194 नों पर ही ढेर हो गई।

यहां देखिए पोस्ट: 

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 185 रनों पर आउट होने के बाद इंडिया ए को जीत के लिए 412 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। हालांकि दूसरी पारी में इंडिया ए ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।