
Champions Trophy final: 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की गंभीरता के चलते चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का 9 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलना मुश्किल है। दरअसल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दौरान हेनरी के कंधे में चोट लग गई थी। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए कैच लिया था। उस दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद हेनरी कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए थे। मगर आखिर में गेंदबाजी कराते नजर आए।
ऐसे में भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले कीवी हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी की फिटनेस की स्थिति अभी भी 'अज्ञात' है। खिताबी मुकाबला शुरु होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है। बता दें कि कीवी टीम हेनरी के लिए पूरी तरह से फिट की उम्मीद लगाई बैठी होगी। हेनरी अब तक खेले गए चार मैचों में 16.7 की औसत से 10 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा हेनरी ने 2 मार्च को दुबई में अंतिम ग्रुप चरण के मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट भी लिए।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार कीवी हेड कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से पॉजिटीव बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आया। हमने उसके कुछ स्कैन किए हैं और हम उसे इस मैच में खेलने का हर मौका देंगे। लेकिन यह अभी भी इस पर बात करना मुश्किल है। कंधे पर गिरने से उन्हें काफी दर्द हो रहा है।उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।"