
Courtesy: BCCI/Google
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: पिछले कुछ बरसों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी अप्रोच में बदलाव कर दिया है। जिसके चलते रोहित ऊपर से बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत देने पर भरोसा करते है। इस दौरान उनके बल्ले से छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां आई है। मगर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर रोहित शर्मा की इस तरह की अप्रोच से खुश नहीं है। उन्होंने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा को 20-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए। उनके 20-30 ओवरों तक बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए और इसके बजाय 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए, जिससे खेल विपक्षी टीम से दूर चला जाएगा। दरअसल रोहित शर्मा मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं। रोहित का सर्वोच्च स्कोर 41 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। उसके बाद से उन्होंने 20, 15 और 28 रन बनाए हैं।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "बतौर बल्लेबाज, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश होते हैं? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि यदि आप सात, आठ या नौ ओवरों के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे तो टीम पर आपका इंपेक्ट और भी अधिक होगा। अगर रोहित शर्मा 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 180-200 के आसपास होगा। कल्पना कीजिए कि अगर उन्होंने तब तक केवल कुछ विकेट खो दिए होते है तो जरा सोचिए कि वे क्या कर सकते थे। वे 350 या उससे अधिक तक पहुँच सकते थे।
ये भी पढ़े: WPL 2025: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर BCCI का बड़ा एक्शन, सुना दी बड़ी सजा
उन्होंने कहा, "उसे इस बारे में भी सोचना चाहिए। आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए उसे कहीं न कहीं थोड़ा धैर्य रखना होगा। अगर वह ऐसा करता है, तो वह विपक्षी टीम से मुकाबला छीन सकते हैं। इस तरह का इंपेक्ट मैच जीतने वाला होता है।"