
Picture Credit: BCCI/IPL
Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी दो टी-20 मैचों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है।
आंद्रे रसेल जल्द लेंगे इंनटरनेशल क्रिकेट से संन्यास
वेस्टइंडीज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों की बीच 20 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। हालांकि इससे पहले मेजबान कैरेबियन टीम के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबीना पार्क में खेले जाने वाला शुरुआती दो टी-20 मुकाबलों के बाद कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 37 वर्षीय रसेल सेंट किट्स में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि पहले आंद्रे रसेल का इरादा भारतीय की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का था, लेकिन अब माना जा रहा है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं।
गरौतलब है कि आंद्रे रसेल ने कैरेबियन टीम की ओर से 2012 और 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 56 वनडे और 84 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें क्रमश: 1034 और 1078 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके हिस्से में 70 वनडे विकेट और 61 टी-20 ई विकेट आए हैं। रसेल ने 140 आईपीएल मुकाबलों में 2651 रन बनाए हैं।