kkr star venkatesh iyer ties the knot with shruti raghunathan pictures go viral

Picture Credit: X

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए है। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर नेतृत्व वाली आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर का हिस्सा रहे हैं। आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता ने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता। इस बीच अय्यर ने रविवार, 2 जून को एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय विवाह समारोह में अपनी मंगेतर श्रुति रघुनाथन से शादी कर ली। 

केकेआर को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी

वेंकटेश और श्रुति की शादी समारोह में उनके संबंधित परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए। इस जोड़ी ने नवंबर 2023 में सगाई कर ली थी। दंपति के शादी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। केकेआर स्टार को शादी के बाद दुनिया भर के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएँ दे रहे हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, श्रुति एक मर्चेंडाइज प्लानर है और बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती है। उन्होंने PSG कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से B.Com की डिग्री हासिल की और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हैं। 

गौरतलब है कि अय्यर ने आईपीएल 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और क्रिकेटर ने केकेआर की तीसरी आईपीएल जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अय्यर ने 14 मैचों में 158.80 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर आईपीएल 2024 में 70 था, और उन्होंने पूरे सीजन में चार अर्धशतक बनाए। इनमें से एक अर्धशतक टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में आया था।जिसकी मदद से केकेआर ने अपने हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की है।