poorna marsh sportstiger

आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। हालांकि उनका फैसला उल्टा पड़ा गया। निकोलस पूरन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने निर्धारित ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। 

मार्श-पूरन की जोड़ी ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय पारियां 

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई लखनऊ ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच पहले विकेट के 99 रनों की साझेदारी के दम पर शानदार शुरुआत की। हालांकि मार्करम 28 गेंदोंं में 47 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हुए। उसके बाद मैदान में आए निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की तेज तर्रार साझेदारी कर बड़े स्कोर की नीव रखी। 

मार्श 48 गेंदों में 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आंद्रे रसेल की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों बाउंड्री लाइन पर लपके गए। मगर दूसरे छोर पर मौजूद निकोलस पूरन ने अपने धमाकेदार पारी जारी रखी। पूरन ने 36 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 241.67 की स्ट्राइक रेट से 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 विकेट के नुकसान पर 238 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा आंद्रे रसेल के हिस्से में एक अहम विकेट आया। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घर पर लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित ओवरों में 239 रनों की दरकार है।