
Picture Credit: X/IPL
IPL 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले अहमदाबाद में 4 आईएस के आतंकवादियों के पकड़े जाने पर क्रिकेट जगत में हड़कप मच गया है। वहीं इस मामले के चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।
KKR vs SRH क्वालीफायर 1 पर मंडराया आतंकी साया
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 को देखने के लिए हजारों क्रिकेट फैंस अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। आज शाम को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पकड़े गए 4 आईएस आंतकी ने मैच आयोजनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3000 से अधिक जवान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किए जाएंगें। वहीं 5 डीसीपी और 10 एसीपी रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फैंस की एंट्री के दौरान विशेष सतर्कता
पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ फैंस की बढ़ती भीड को मध्यनजर रखते हुए 800 के करीब निजी सुरक्षा गार्ड भी स्टेडिमय में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा फैंस की सुरक्षा को देखते हुए गुजरात पुलिस का एक पूरा काफिला मैदान में मौजूद होगा। जो फैंस के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के रोकने की कोशिश करेंगे। वहीं एयरपोर्ट पर पकड़े गए आतंकियों के देखते हुए फैंस की एंट्री पर विशेष सतर्कता अपनाए जाने वाली है।
KKR vs SRH के बीच रोचक क्वालीफायर-1
अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। हालांकि कोलकाता के पीछले दोनों मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पीछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में दूसरा पायदान हासिल किया है। दोनों के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 के रोमांचक होने की उम्मीद है।