kl rahul sportstiger

Credit: ICC

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह यह कारनामा करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। राहुल इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ने से चूक गए हैं। 

केएल राहुल के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि 

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। राहुल ने इस सीरीज में अब तक खेले गई सात पारियों में 60.14 की औसत से 421 रन बना लिए हैं। मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मुकाबेल में अपने पारी का 33वां रन बनाते हुए केएल राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे ओपनर के रूप में अपने नाम दर्ज कराया है। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1152 रन बनाकर यह कारनामा किया था। 

इसके अलावा केएल राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल है। हालांकि सचिन तेंदुलकर 1575 रनों के साथ इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। 

ये भी पढ़े: Video: क्रिस वोक्स की सनसनाती गेंद से टूटा यशस्वी जायसवाल का बैट, देखिए वायरल वीडियो

हालांकि मैच की बात करें तो लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 46 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स की बाहर जाती गेंद पर तीसरे स्लिप पर मौजूद जैक क्रॉली के हाथों लपके गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी में चार चौके जड़े। खबर लिखें जाने तक भारत ने 36 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। 

इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी: 

भारतीय बल्लेबाजों रन
सचिन तेंडुलकर 1575
राहुल द्रविड़ 1376
सुनील गावस्कर 1152
विराट कोहली 1096
केएल राहुल 1013