
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन चोटिल होने के बावजूद पंत ने दूसरे दिन टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़कर भारत का स्कोर 350 रनों से पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी पंत की हिम्मत की तारीफ करते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैनचेस्टर में टूटे पैंर से पंत ने जड़ा अर्धशतक
ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टूटे पैर से बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत ने 37 रनों से आगे अपने पारी की शुरुआत की। इस दौरान पंत ने टूटे पैर के साथ 75 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 350 रन रनों से पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
पंत ने इस अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि पंत मैच के 113वें ओवर की तीसरे गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। पंत के अलावा मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने पहले रवींद्र जडेजा और बाद में वॉशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी करते हुए 88 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 27 रनों का योगदान दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंत ने स्टोक्स की बाहर जाती गेंद पर चौका जड़ा दिया। ऐसे में उनको टूटे पैर के साथ विकेट के बीच दौड़ता देख बेन स्टोक्स भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक सके।
ये भी पढ़े: Video: फ्रैक्चर के बावजूद मैनचेस्टर में बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत, फैंस ने तालियां बजाकर किया वेलकम
यहां देखिए वायरल वीडियो:
खबर लिखे जाने तक भारत ने पहली पारी में 114.1 ओवर में 358 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से साई सुदर्शन 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं इंग्लैडं की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 24 ओवर के स्पेल में 72 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए।