
Credit: BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को दाएं पैर में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की मदद से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पंत की चोट को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक पंत पैर की उंगुली में फ्रैक्चर के चलते छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस तमिलनाडु के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाना लगभग तय है।
चोटिल पंत की जगह जगदीशन की होगी भारतीय टीम में एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में दाएं पैर में चोट लगवा बैठे। पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उनको मैदान से बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सहायता लेनी पड़ी।
दूसरे दिन का खेल शुरु होने के पहले पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक पंत दाएं पैर की उंगुली में फ्रैक्चर है और इसके लिए उनको छह सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई है। ऐसें में चयनकर्ताओं ने पांचवें टेस्ट से पहले झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से बात की थी। हालांकि किशन टखने की चोट के चलते उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़े: Video: फ्रैक्चर के बावजूद मैनचेस्टर में बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत, फैंस ने तालियां बजाकर किया वेलकम
ऐसे में उनकी पंत की जगह तमिलनाडु के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाने लगभग तय है। जगदीशन का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 52 फर्स्ट क्लास मचै में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक और 10 शतक जड़े हैं।