rishabh pant sportstiger

Credit: BCCI/X

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन चोटिल हुए टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने मैच के दूसरे दिन पैर की उंगुली में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान में एंट्री कर ली है। पंत के मैदान में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इंजरी के बावजूद मैनचेस्टर में बल्लेबाजी के लिए उतरे ऋषभ पंत 

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर दाएं पैर की उंगुली में चोट लगावा बैठे। पंत की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें 37 रनों पर रिटायर्ट हर्ट होकर एम्बुलेंस की मदद से पवेलियन लौटना पड़ा।

हालांकि मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत ने सभी को चौकाते हुए बल्लेबाजी के लिए मैदान में एंट्री की। उनको बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रहा है। मैच की बात करें तो दूसरे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। पंत 39 और वॉशिंगटन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट के बीच भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, ऋषभ पंत पूरी सीरीज से हुए बाहर

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

चोट के चलते सीरीज से हुए बाहर 

ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच के पहले दिन लंच के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए पंत की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत के पैर की उंगुली में फ्रैक्चर है, उन्हें छह हफ़्ते आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में ईशान किशन को उनकी जगह पाँचवें टेस्ट के लिए चुना जाएगा।