
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बाद कल यानी 10 मई की दोपहर को दोनों देशों की आपसी सहमति के बाद सीजफायर की घोषणा हुई थी। हालांकि शाम होते-होते पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत के जम्मू कश्मीर समेत कई बॉर्डर पर मौजूद जिलों में ड्रोन से हमले किए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस बीच पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत पर पूर्व भारतीयच क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की।
सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान पर भड़के विरेंद्र सहवाग
दोपहर में सीजफायर पर सहमति के बाद शाम होते होते पाकिस्तान अपने शर्मनाक हरकत से बाज नहीं आया और भारत के जम्मू कश्मीर समेत साबा, बाडमेर, जैसलमेंर समेंत कई बॉर्डर पर मौजूद जिलों पर ड्रोन हमला किया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इन मंसूबों के नाकाम कर दिया। इस बीच पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइड एक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा " "कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।"
इससे पहले विरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा था कि " पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उन्होंने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया,यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।"
विरेंद्र सहवाग के अलावा युजवेंद्र चहल से लेकर राहुल तेवतिया ने भी यही स्टोरी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हुए पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर तंज कसते नजर आए।