
मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान नेशनल स्टेडियम में बाहर पाकिस्तानी फैंस ने विराट कोहली के नाम नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में लगे विराट कोहली के नारे
पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में 14 फरवरी को ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया। इस दौरान स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानी फैंस ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम के जमकर नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी केंटट करियर स्टेडियम के बाहर खड़े फैंस से बात करने की कोशिश करता है।
उस दौरान वहां मौजूद फैंस बाबर आजम के साथ-साथ विराट कोहली के नाम के नारे लगाते नजर आते हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक फैन कह रहा है कि "मैं हूं कोहली, विराट कोहली जिंदाबाद, मेरा नाम करन है, लेकिन मेरे इलाके के लोग मुझे विराट कोहली नाम से बुलाते हैं।" उसी समय वहां भीड़ में खड़े दूसरे फैन भी "विराट कोहली जिंदाबाज.... आरसीबी जिंदाबाज" कहते नजर आ रहे हैं।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रन बोर्ड पर लगाए। मेजबान टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने क्रमश: 46 और 45 रनों का योगदान दिया। उस लक्ष्य का पीछा कीवी टीम ने 45.2 ओवर में हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से पूर्व कप्तान टॉम लैथम और डेरिल मिचेल ने 57 और 56 रनों का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज डेवॉन कोनवे ने 48 रनों का अहम योगदान दिया।