
Picture Credit: IPL/X
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभन सिंह ने एक कमेंट्री के दौरान एक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तुलना ब्लैक टैक्सी से करके विवादों में घिर गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह से माफी मांगने की मांग की जा रही है।
हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर की नस्लीय टिप्पणी
दरअसल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मार्च को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल मुकाबले में पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कमेंंट्री के दौरान नस्लीय कमेंट किया। मैच के 18वें ओवर के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे। सामने शतकवीर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन मौजूद थे। इस ओवर में हैदराबाद के दोनों धमाकेदार खिलाड़ियों ने जोफ्रा आर्चर की जमकर धुनाई की। उनके ओवर में एक नॉ बॉल समेत पांच चौकों की मदद से 23 रन बने।
इस दौरान हिन्दी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन सिंह ने कहा कि "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।" ऐसे में उनकी ब्लैक टैक्सी से तुलना किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर फटकार लगाते नजर आए।
आर्चर के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट चटकाए। 76 रन खर्च किए। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसा महंगा स्पेल कराने के मामले में मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना किसी विकेट के 73 रन लुटाए थे। इस मुकाबले में रॉयल्स को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।