rcb 49 1724328850401 original

IPL में पिछले कुछ सालों में कई शानदार रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। आईपीएल के हर सीजन में कई उच्च स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। साथ ही उनके आईपीएल 2024 में सर्वाधिक उच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी हैदराबाद ने तोड़कर नया कीर्तिमान रचा था। 

हालाँकि, IPL के इतिहास में कुछ ऐसे मैच भी हैं जहाँ टीमें अपनी पारी में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं। कुछ ऐसी टीमें हैं जिनका आईपीएल में सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही पांच टीमों पर नजर डालेंगे। 

आईपीएल इतिहास में टीमों का पांच सबसे कम स्कोर 

5. दिल्ली कैपिटल्स - 2017 में 67 रन

dc 67 runs

दिल्ली कैपिटल्स 30 अप्रैल, 2017 को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 67 रन पर आउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 17.1 ओवर में 67 रन पर आउट हो गई। जवाब में पंजाब ने 7.5 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया।