
Credit: BCCI/IPL
दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 सीजन से पहले रविवार को हुए ऑक्शन में दिल्ली की होनहार प्रतिभावों को फ्रेंचाइजियों ने साइन करते हुए लाखों रुपये खर्च किए। इस दौरान दिल्ली के निवासी लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने बड़ी कीमत में खरीदा है।
LSG स्टार दिग्वेश राठी को मिले IPL से ज्यादा पैसे
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर और आईपीएल 2025 में अपने ट्रेडमार्क नोटबूक सेलिब्रेशन से सुर्खियां बनाने वाले दिग्वेश राठी को आगामी दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिग्वेश राठी को महज 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी नितीश राणा भी अपने पहले डीपीएल सीजन में खेलेंगे और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का नेतृत्व करने के बाद दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में वापस लौटने का फैसला करने के बाद उन्हें 34 लाख रुपये में खरीदा है।
सिमरजीत सिंह बने डीपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी
दिग्वेश के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह 39 लाख रुपये के साथ डीपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सिमरजीत सिंह को काव्या मारन ने 1.5 करोड़ की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
डीपीएल में खेलते दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग
डीपीएल 2025 में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ साथ पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर सहवाग भी खेलते नजर आएगा। उनको सेंट्रल दिल्ली ने 8 लाख रुपये में आगामी सीजन के लिए शामिल किया है।