
आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं पिछले मैच में गुजरात टाइंट्स के खिलाफ 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली पंजाब की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की जगह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है।
अजमतुल्लाह उमरजई की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की हुई प्लेइंग XI में वापसी
आईपीएल 2025 का 13वां रोमांचक मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई की जगह कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं लखनऊ सुपर जांयट्स की प्लेइंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकबाले में सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार टीम को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में खेले गए अपने पिछले मुकाबले में घेरलू टीम गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर करीबी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली थी। वहीं सशांक सिंह ने दूसरे छोर पर उनका साथ बखूबी निभाया था।
LSG की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
PBKS की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।