manoj tiwary gautam gambhir sportstiger

भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर अपने आक्रामक स्वभाव के लिए क्रिकेट जगत में मशहूर है। कुछ बरस पहले ही गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान हुई झड़प सुर्खियों रही थी। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बार फिर अपने पूर्व साथी गौतम गंभीर के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते खुलकर बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। 

गौतम गंभीर मुझे धमकाते थे - मोनज तिवारी 

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के साथ उनके रिश्ते पर बात करते हुए बड़े खुलासे किए हैं। तिवारी ने आईपीएल दिनों को याद करते हुए चौंकाने वाला किस्सा बताया है। तिवारी के अनुसार जब वे 2010 में केकेआर में शामिल हुए तो गंभीर और उनके बीच रिश्ते अच्छे थे। हालांकि समय के साथ यह बद से बदतर होते चले गए।

तिवारी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि " जब मैं 2010 में केकेआर में आया, तो हम दोनों के बीच अच्छी बनती थी। लेकिन फिर वह अचानक मुझ पर वह अपना आपा खो देते थे। मैंने इसके बारे में सोचना शुरू किया और महसूस किया कि एक लगातार प्रदर्शन करने वाले और बेहतरीन युवा खिलाड़ी के रूप में, मुझे मीडिया का अटेंशन मिल रहा था, जो शायद उन्हें पसंद नहीं आया।"

मनोज तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान कई ऐसे उदाहरण याद किए, जब गंभीर का उनके प्रति व्यवहार अनुचित था। ऐसा ही एक वाकया याद करते हुए उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक दोस्ताना मैच के दौरान हुआ, जिसमें तिवारी ने 129 रन बनाकर गंभीर के 110 रनों के निजी स्कोर को पीछे छोड़ दिया। अपने प्रदर्शन के बावजूद, तिवारी ने कहा कि गंभीर ने सनस्क्रीन लगाने सहित छोटी-छोटी बातों पर उन पर भड़कते हुए कहा, "तुम यहां क्या कर रहे हो? बाकी सब लोग ग्राउंड पर हैं।"

दोनों के बीच तकरार समय के साथ बढ़ता ही गया, जिसके चलते एक घटना हुई जिसे केकेआर के तत्कालीन सहायक कोच वसीम अकरम ने भी देखा था। तिवारी के अनुसार, गंभीर ने उन्हें वॉशरूम में धमकाया और कथित तौर पर कहा कि तिवारी कभी केकेआर के लिए नहीं खेलेंगे। तिवारी के अनुसार, इस घटना ने उनके रिश्ते में दरार पैदा कर दी। यहीं नहीं इसके बाद रणजी ट्रॉफी 2015 में भी दिल्ली और बंगाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान स्लिप में खड़े गंभीर ने मनोज तिवारी को जमकर गालियां दी थी।