martin guptil indirectly slams ms dhoni fans

पूर्व दिग्गज कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अला  वा अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते रहे हैं। 2019 सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रनआउट उनकी बेहतरीन फील्डिंग का सबूत है। हालांकि उस घटना के बाद गप्टिल को एमएस धोनी फैंस बड़ी नफरत भरी निगाहों से देखते रहे हैं। इस बीच आज ही के दिन 5 साल हुए उस वाकये को लेकर गप्टिल ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए धोनी फैंस को निशाना बनाया है।  

एमएस धोनी के रन आउट के बाद  गप्टिल को  करना पड़ा नफरतों का सामना 

दरअसल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला आज से ठीक 5 बरस पहले 9 जुलाई 2019 को खेला गया था।  मेनचैस्टर में खेले गए उस मुकाबले में कीवी टीम से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई। इस मुकाबले में मार्टिन गप्टिल बल्ले से योगदान नहीं दे सके लेकिन भारतीय पारी के दौरान एमएस धोनी को बेहतरीन फील्डिंग करते हुए रनआउट करके कीवी टीम को जीताने में अहम योगदान दिया।

उस मुकाबले में भारत की ओर से रविंद्र जड़ेजा सर्वाधिक 77 रनों का योगदान दिया। वहीं एमएस धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। गप्टिल को उस रन आउट के बाद एमएस धोनी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। जिसका जिक्र गप्टिल अपने कई इंट्रव्यू में कर चुके हैं। 

इस बीच उस मुकालबे के पांच बरस बीतने मौके पर पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज उसे याद करते हुए मजाकिया अंदाज में एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। उसमें धोनी को रन आउट करने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "पता चल गया आज मुझे इतनी नफरत क्यों मिल रही हैं।"

गौरतलब है कि उस वर्ल्ड कप के कुछ महीनों बाद 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।