
Credit: X
25 अक्टूबर को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 9 विकेट से मुकाबला जीताकर वाइट वॉश होने से बचाया। इस मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्टर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके भविष्य के बारे में बातचीत की। उस पूरे वीडियो का एक क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें विराट कोहली के जवाब के बाद रवि शास्त्री थोड़े घबराते नजर आए।
विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़े जवाब पर घबराए रवि शास्त्री
मैच के बाद बातचीत के दौरान, पूर्व क्रिकेटरों एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री ने इन दोनों की पारियों और ऑस्ट्रेलिया में उनकी विरासत पर चर्चा की। गिलक्रिस्ट ने भारतीय बल्लेबाजों का धन्यवाद किया और 2027 के वनडे विश्व कप में उनकी संभावित भागीदारी के बारे में पूछा, लेकिन दोनों खिलाड़ी इस विषय पर चुप रहे। जब कोहली ने अपना जवाब देते हुए कहा, "नहीं। हम भी आपको धन्यवाद कहना चाहते हैं," तो शास्त्री थोड़े चिंतित दिखे, और संभवतः संन्यास की घोषणा की आशंका जता रहे थे। उनके इस तरह की घबराहट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली ने आगे कहा, "हमें इस देश में आकर और इतने बड़े दर्शकों के सामने खेलना बहुत अच्छा लगा। हमने यहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। यहाँ हमारा इतना शानदार स्वागत करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप लोग शानदार हैं, और हमें यहाँ कभी भी समर्थन की कमी महसूस नहीं हुई।" रोहित ने बस इतना कहा, "धन्यवाद, ऑस्ट्रेलिया!" सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया।
उन्होंने कहा, "यहाँ मेरी बहुत अच्छी यादें हैं - एससीजी से लेकर पर्थ तक। मुझे यहाँ खेलना बहुत पसंद है और उम्मीद है कि मैं आगे भी यही करता रहूँगा।" वीडियो यहां देखें कोहली ने अपनी साझेदारी और अपने करियर के दौरान मिली सीख के बारे में बात की। "आप भले ही लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे हों, लेकिन खेल आपको हर स्तर पर कुछ न कुछ सिखाता है। मैदान पर परिस्थितियाँ मेरे अंदर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सामने लाती हैं।
शुरुआत से ही, हमने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा है, और यही हमने हमेशा अच्छा किया है।" "हम शायद अब सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम युवा थे - तब हम जानते थे कि हम बड़ी साझेदारियों के साथ खेल को उनसे दूर ले जा सकते हैं।" कोहली ने कहा, "यह सब 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से शुरू हुआ, अगर हम बड़ी साझेदारी करते हैं, तो हम जानते हैं कि हम टीम को जीत दिलाने में काफी मदद करेंगे।"



