matthew hayden virat kohli and steven smith sportstiger

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाने वाली है। तकरीबन 30 सालों बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाने वाली है। इस बीच इस रोमांचक सीरीज को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को दोनों टीमों का की-प्लेयर बताया है। 

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ होंगे अहम खिलाड़ी - हेडन 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अभी से ही ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों और दिग्गजों के बयान आना शुरु हो चुके हैं। पहले पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस बार घर पर 3-1 से सीरीज जीत सकती हैं। वहीं अब दूसरे ऑस्ट्रेलियन दिग्गज मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

हेडन ने कहा है कि " आप दोनों टीमों की लाइन-अप देख ले, यह बताना मुश्किल हैं कि कौनसी टीम सीरीज जीतने जा रही है। लेकिन मुझे लगता है कि दोनों टीमों का प्रदर्शन अपने-अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा। वहीं इस सीरीज में सभी की निगाहें अनुभवी विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर होगी। दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा टीम में अपनी-अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए है।

साथ ही विराट का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और स्मिथ का प्रदर्शन भारत के खिलाफ आमतौर पर शानदार रहता है। मुझे यकीन है कि वे दोनों खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में दोनों दिग्गज खिलाड़ी आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाने को देखेंगे।" 

गौरतलब है कि विराट कोहली का ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत में औसत 47.48 का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में विराट का औसत 54.08 का है। जबकि स्मिथ का भारत के खिलाफ औसत 65.87 का है।