former australia captain michael clarke speaks on virat kohli s retirement reports

Credit: X

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रोहित के हालिया संन्यास के बाद विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के लिए रोकना चाहती है। इस बीच विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की मांग के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। 

कोहली के संन्यास की अफवाहों पर क्या बोल गए माइकल क्लार्क 

20 जून से शुरु होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान आने वाले सप्ताह में होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर सभी को चौंका दिया। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लेंगे। 

क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्ज़ से कहा , "मुझे उम्मीद है कि अफ़वाहें सच नहीं होंगी। मेरा मानना ​​है कि विराट में अभी भी बहुत सारे टेस्ट रन हैं और उनके साथ कोई भी टीम बेहतर टीम है।" गौरतलब है कि अगर विराट कोहली अपने फैसले पर पून: विचार नहीं करते है तो आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती नजर आ सकती है। 

बता दें कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल के नए टेस्ट कप्तान बनाए जाने को लेकर खबरे मीडिया मीडिया में चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।