
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कमजोरियां एक बार फिर सामने आ गई है। कीवी स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए भारत की पूरी टीम दूसरे दिन लंच के कुछ समय बाद महज 156 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से स्टार स्पिनर मिचेल सैंटरन ने सात विकेट चटकाए लेते हुए इतिहास रच दिया है।
मिचेल सैंटरन ने 7 भारतीय बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कमजोरियां एक बार फिर सब के सामने आ गई। दरअसल पहले दिन के स्कोर 16-1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। शुभमन गिल 30 रनों के स्कोर पर सैंटरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे।
मिचेल सैंटनर ने कहर बरपाते हुए मात्र 19.3 ओवर में 53 रन देते हुए सात विकेट झटके। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। यह सैंटनर का उनके टेस्ट करियर का पहला फ़ाइव विकेट हॉल लेते हुए अपना बेस्ट टेस्ट प्रदर्शन दर्ज किया।
इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल करते हुए मैच में पकड़ बना ली है। सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने दो और एक विकेट टिम साउदी को मिला है।
सीरीज में 1-0 से पीछे है मेजबान टीम
मेजबान भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट में मिली 8 विकेटों की करारी शिकस्त के बाद तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। हालांकि पुणे टेस्ट में भी भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर 167 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में मैच में बने रहने के लिए भारत को दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।