mohammed shami expected to return akash deep unlikely to play in england white ball home series

Courtesy: BCCI

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की संभावना जाताई जा रहा है। नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही घुटने की सर्जरी के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने रेड बॉल के बाद हाल ही में वाइट बॉल क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया है और आगामी सीरीज और मेगा टूर्नामेंट में अपने उपलब्ध होने की संभावना जताई है। 

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी 

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एड़ी के दर्द से जूझ रहे थे। ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद शमी ने इसकी सर्जरी कराई। तब से वह भारतीय क्रिकेट टीम से दूर है। हालांकि उन्होंने बीच में क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी, लेकिन एक और चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हुई। 

हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के अनुसार एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है। हालांकि एड़ी ठीक हो गई, लेकिन उसके बाद से उनके घुटने में हल्की सूजन है। 

जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों टीम से जुड़ने की संभावना से ही बाहर कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद से शमी ने बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों में गेंदबाजी कराई है। उनका अगला मुकाबला बड़ौदा में हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल होगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयन समिति के सदस्य विजय हजारे ट्रॉफी में शमी के मैचों का एनालिसिस करेंगे। उसके बाद एनसीए की अनुमति मिलके के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी होगी। 

गौरतलब है कि 12 जनवरी को आगामी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा के लिए बीसीसीआई की एक मीटिंग होगी।