
Credit: IPL
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2025 खेल रहे हैं। इस आईपीएल सीजन में शमी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि बीच आईपीएल तेज गेंदबाज को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की है। इस मामले को लेकर शमी के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बीच आईपीएल शमी को मिली जान से मारने की धमकी
मोहम्मद शमी को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसके बाद उनके भाई हसीब अहमद ने अमरोहा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के अनुसार अमरोहा जिले के सहसपुर अली नगर में रहने वाले हसीब अहमद ने 4 मई 2025 को मोहम्मद शमी का ईमेल अकाउंट खोला, ताकि जरुरी मैसेजों की जांच कर सके क्योंकि मोहम्मद शमी फिहलाह आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं।
जब उन्होंने अकाउंट खोला, तो उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें शमी की जान को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी गई थी। कथित तौर पर राजपूत सिंधार नाम के किसी व्यक्ति की आईडी से भेजे गए इस ईमेल में जान से मारने की धमकी और 1 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। मैसेज में प्रभाकर नाम के व्यक्ति का भी जिक्र था। इसके बाद शमी के भाई हसीब अहमद ने अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद से धमकी के संबंध में उचित और तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
शिकायत के साथ सबूत के तौर पर ईमेल की एक प्रिंटेड कॉपी सौंपी गई है। एसपी कुमार ने मामले को साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। शमी के भाई हसीब अहमद ने पुलिस को बताया कि इस पत्र में बेंगलुरु के प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति का भी उल्लेख किया गया था, लेकिन वे उसे नहीं जानते। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।