पिछले साल के आखिर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द इंडियन टीम में वापसी करने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 सिंतबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे शमी सुर्खियां बनाने से नहीं चुकते। शमी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह रणबीर कपूर फेम एनिमल मूवी के लुक में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोहम्मद शमी का एनिमल लुक
करीब छह महिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी जल्द टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार है। हालांकि शमी हाल ही में नए लुक में नजर आए। उन्होंने फेमस हेयर स्टाइलर आलिम हकीम से बाल कटवाकर उसकी तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। गौरतलब है कि पहले भी कई भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों ने आलिम हकीम से बाल कटवाकर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं।
अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा, "न्यू लुक, सेम हसल। बेहतरीन स्टाइलिंग प्रतिभा आलिम हकीम का आभारी हूं! गौरतलब है कि मोहम्मद शमी सितंबर-अक्टूंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए फिट और तैयार हैं। हालांकि अभी मोहम्मद शमी एनसीए में जमकर मेहनत कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेलनी है। जहां मोहम्मद शमी की भूमिका अहम रहने वाली है।