
Credit: X
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट ने भारतीय फैंस को बड़ा झटका दिया है। मैच के पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया।
जहां उनके पैर के पंजे में फ्रैक्चर पाया गया। उसके बाद उन्हें डॉक्टर ने छह सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी। हालांकि 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोक दी। इस अर्धशतकीय पारी के साथ पंत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। उन्होंने सेना देशों में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
SENA में 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चोटिल हुए पंत के पांचवें टेस्ट से बाहर होने की पूरी संभावना है, लेकिन पंत ने पहले दिन के अपने 37 रनों की पारी खेलने के बाद अगले दिन टूटे पैर से 17 रन और बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके साथ ही भारत के इस खिलाड़ी ने SENA देशों में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंत ने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान के नाम SENA में 14 बार 50+ स्कोर दर्ज थे, लेकिन पंत ने मैनचेस्टर में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
ऋषभ पंत - 14 एमएस धोनी - 13 जॉन वेट - 12 एडम गिलक्रिस्ट - 11 दिनेश रामदीन - 10