yuzvendra chahal shares cryptic instagram post after ex wife dhanashree verma s recent remarks

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व वाइफ धनश्री वर्मा का इस साल 20 मार्च को आधिकारिक तलाक हो गया है। उनका यह तलाक कई वजहों से सुर्खियों में रहा। तलाक की सुनवाई के दौरान चहल की टी-शर्ट ने काफी खबरें बटोरी थी। उसपर हाल ही में उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में बयान देते हुए इसे चहल का ड्रामा बताया था। जिसके बाद चहल ने हाल ही में अजीबोगरीब इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए इसका जवाब दिया है।

धनश्री वर्मा के हालिया बयान पर चहल ने तोड़ी चुप्पी 

इस साल फरवरी 2025 में जब भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहले और एक्स वाइफ धनश्री वर्मा तलाक की एक सुनवाई के लिए मुंबई हाई कोर्ट पहुंचे तो उस दौरान चहल की कोर्ट से बाहर निकलते समय एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। चहल की उस टी-शर्ट पर लिखा था 'बी योर ओन शुगर डैडी' लिखा था।

उनकी इस टी-शर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट पर नजर आई धनश्री वर्मा ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा "जब मैंने पहली बार इस टी-शर्ट की तस्वीर देखी, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किया। मैंने सोचा भाई व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी? उस पल मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। सच कहूं तो, इस पल ने मुझे रोने से रोक दिया। मैंने सोचा कि अब इस पर हंस लेना ही बेहतर है।" 

ये भी पढ़े: 'मैंने उसे धोखा...' धनश्री से तलाक के बीच धोखे की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

धनश्री वर्मा के इस बयान के बाद युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा 'मिलियन फीलिंग्स, जीरो वर्ड्स' लिखा है। गौरतलब है कि इस कपल ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी। हालांकि इनकी यह शादी 5 साल से भी कम समय में टूट गई।